CWC बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास, इस दिन होगी राहुल की कांग्रेस अध्यक्ष पद पर ताजपोशी

thebiharnews-in-rahul-gandhi-as-party-presidentलंबे समय से राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष पद पर ताजपोशी को लेकर जारी अटकलों पर अब विराम लग गया है, आगामी 19 दिसंबर को राहुल गांधी विधिवत रूप से कांग्रेस अध्यक्ष पद का पद संभाल सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर जारी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में नए अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया। हालांकि एएनआई की खबर के अनुसार बैठक में ही राहुल गांधी को नया अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव भी पास हो गया। लेकिन इसके लिए एक तय प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।

एएनआई की खबर

एएनआई की खबर के अनुसार 1 दिसंबर को इसके लिए अधीसूचना जारी होगी, 4 दिसंबर को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन और 16 दिसंबर को मतदान। 19 दिसंबर को वोटिंग का परिणाम जारी किया जाएगा। खास बात ये है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद की मतगणना से एक दिन पहले यानि 18 दिसंबर को हिमाचल और गुजरात चुनावों के परिणाम भी सामने आएंगे।

ये भी पढ़े : बुरी खबर: मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया झटका

 

Facebook Comments
SOURCE अमर उजाला
Previous articleनौकरी : 35 वर्ष बाद 558 डेंटिस्टों को नौकरी,ये है Interview डेट
Next articleबैंक ऑफ बड़ौदा में 426 पदों पर भर्ती
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.