रेलवे टेंडर घोटाला : CBI ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी व तेजस्वी समेत 14 लोगों के खिलाफ दाखिल किया चार्जशीट
नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आईआरसीटीसी मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव व अन्य के खिलाफ सोमवार की देर शाम आरोप पत्र दाखिल किया। यह मामला आईआरसीटीसी के दो होटलों का प्रबंधन ठेका एक निजी कंपनियों को देने में कथित भ्रष्टाचार का है। सीबीआई द्वारा यहां की एक अदालत में दाखिल इस आरोप पत्र में नामित 14 लोगों में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी यादव का भी नाम है।
सूत्रों के अनुसार एजेंसी ने इस मामले में सिलसिले में हाल ही में राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। मामले के अनुसार रेल मंत्री के पद पर रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा संचालित दो होटलों (रांची व पुरी) का ठेका सुजाता होटल्स को दिया। आरोप है कि इन होटलों के ठेके देने के बदले में एक बेनामी कंपनी के जरिये पटना में तीन एकड़ का भूखंड लिया गया। सुजाता होटल्स विनय व विजय कोचर की कंपनी है।
Railway-hotel tender case: CBI has filed charge-sheet against 14 accused, including then Railway Minister Lalu Prasad Yadav & his wife Rabri Devi. (File Pics) pic.twitter.com/n4oEahRkFa
— ANI (@ANI) April 16, 2018
प्राथमिकी में आरोप है कि राजद नेता लालू यादव ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कोचर को अवांछित फायदा दिया। इसके लिए डिलाइट मार्केटिंग कंपन के जरिये अच्छी खासी कीमत का एक भूखंड लिया गया। इसके अनुसार सुजाता होटल्स को ठेका मिलने के बाद 2010 से 14 के बीच डिलाइट मार्केटिंग कंपनी का मालिकाना हक सरना गुप्ता से राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव के पक्ष में हो गया। उस समय तक लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके थे।
ये भी पढ़े: विधान परिषद चुनाव: नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने भरा नामांकन