सहरसा: मध्य विद्यालय में झंडोत्तोलन को लेकर भिड़े दो पक्ष, गोलीबारी और पत्थरबाजी
सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड के मध्य विद्यालय जोड़ी में झंडोत्तोलन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान गोलीबारी और पत्थरबाजी भी हुई। इसमें कई लोग जख्मी हुए। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार नवहट्टा प्रखंड के मध्य विद्यालय जोड़ी में झंडोत्तोलन को लेकर वार्ड संख्या 09 चंद्रायण पंचायत सदस्य रेणू देवी और हेडमास्टर सुरेश पंडित सहित ग्रामीणों के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी और पत्थरबाजी की घटना भी हुई। इसमें कई लोग घायल हुए। झड़प की सूचना मिलने के बाद मौके पर नवहट्टा पुलिस पहुंची।
Facebook Comments