रैनसमवेयर से नुकसान:
- 97% प्रतिशत फ्रॉड ईमेल या फिशिंग ईमेल रैनसमवैयर के साथ होते हैं।
- इससे प्रभावित 70 प्रतिशत व्यवसायिक घरानो या व्यवसायियों ने फिरौती दी है।
- रैनसमवैयर प्रभावित लोगों में से महज़ 42% लोगों को अपना डेटा वापस मिला।
- फिरौती देने वाले 4 में से 1 व्यक्ति को अपना डेटा वापस नहीं मिला।
- फिरौती की रकम $200 से $10,000 के बीच तय की जाती है।
कैसे बचें रैनसमवेयर अटैक से:
- अपने महत्वपूर्ण डेटा को सिर्फ अपने कंप्यूटर पर स्टोर ना करें।
- डेटा का बैकअप रखें। संभव हो तो एक्सटर्नल स्टोरेज के अलावा गूगल ड्राईव में भी डेटा स्टोर करें।
- ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर को अपडेटेड रखें।
- अपने ब्राउज़र का सेक्योरिटी और प्राइवेसी सेटिंग चेक करते रहें।
- एडब्लॉकर का इस्तेमाल करें ताकि कोई इंफेक्टेड एड का लिंक आपको नुकसान ना पहुंचाए।
- अंजान यूज़र्स से आए स्पैम मेल कभी ना देखें।
- स्पैम या संदिग्ध मेल से किसी भी अटैचमेंट को डाउनलोड ना करें।
- हमेशा एक अपडेटेड एंटी वायरस का इस्तेमाल करें।
आगे पढ़े : रैनसमवेयर से प्रभावित होने पर क्या करें
Facebook Comments