इंतजार खत्म, ₹200 का नया नोट आज से भारतीय बाजार में
भारत में पहली बार ₹200 का नोट शुक्रवार को जारी होगा। महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के साथ इस नोट को रिलीज किया जाएगा। यह पहले आरबीआई के कुछ चुनिंदा कार्यालय व बैंकों में जारी होगा। आरबीआई ने गुरुवार को इस नोट का सैंपल जारी करते हुए इसके फीचर्स के बारे में बताया। नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे।
कुल 9 नोट अभी भारतीय बाज़ार में चल रहे है
अभी हमारे पास 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 500 व 2000 के कुल 9 नोट है। इस तरह 10 वीं नोट के रूप में ₹200 अब हमारे पास होगा। पहली बार देश में ₹100 और ₹500 के बीच का कोई नोट जारी हो रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि ₹200 का नोट आ जाने पर लेन देन आसान हो जाएगा।
Facebook Comments