नोटबंदी: एक साल पूरा होने को आए,RBI अभी भी कर रही है नोटों की गिनती

देश में नोटबंदी के एक साल पूरे होने को हैं लेकिन रिजर्व बैंक अभी भी पुराने नोटों की गिनती का काम पूरा नहीं कर सका है। केंद्रीय बैंक ने सूचना का अधिकार (आरबीआई) के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। रिजर्व बैंक ने कहा कि वह 30 सितंबर तक 500 रुपए के 1,134 करोड़ नोट तथा 1000 रुपए के 524.90 करोड़ नोट का सत्यापन कर चुका है। इनके मूल्य क्रमश: 5.67 लाख करोड़ रुपए और 5.24 लाख करोड़ रुपए हैं। उसने आगे कहा कि दो पालियों में सभी उपलब्ध मशीनों में नोटों की गिनती एवं जांच की जा रही है। आरटीआई के तहत रिजर्व बैंक से नोटबंदी के बाद वापस आए नोटों की गिनती के बारे में पूछा गया था। गिनती समाप्त होने के समय के बारे में उसने कहा,   ‘वापस आए नोटों की गिनती की प्रक्रिया जारी है।’

रिजर्व बैंक ने आरटीआई में पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि नोटों की गिनती एवं जांच करने वाली 66 मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल आठ नवंबर को 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों को चलन से बंद करने की घोषणा की थी। उसके बाद लोगों द्वारा विभिन्न बैंकों में जमा किए गए अमान्य नोटों की गिनती एवं जांच केंद्रीय बैंक कर रहा है। विपक्षी पार्टियां नोटबंदी के एक साल पूरा होने के मौके पर आठ नवंबर को काला दिवस मनाने की घोषणा की है। जवाब में भाजपा ने भी नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर ‘कालाधन विरोध दिवस’ मनाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि 30 अगस्त को जारी की गई 2016-17 की अपनी सालाना रिपोर्ट में आरबीआई ने कहा था कि बैन किए गए 500 और 1000 रुपये के नोटों का 99% (15.28 लाख करोड़) बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुका है।

Facebook Comments
Previous articleप्रो-कबड्डी लीग फाइनल: प्रदीप के दम पर पटना ने लगाई खिताबी हैट्रिक
Next articleफ्रेंच ओपन: खिताबी जीत के साथ किदांबी श्रीकांत ने रच दिया ये इतिहास
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.