patna-highcourt

RECORD : पटना हाईकोर्ट ने एक घंटे के भीतर 100 मामलों पर सुनवाई कर दिया आदेश

उत्पाद कानून के तहत दर्ज मामलों की रिकार्ड सुनवाई पटना हाईकोर्ट में हुई। गुरुवार को पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति डॉ. रविरंजन की एकलपीठ ने उत्पाद कानून से संबंधित जमानत मामलों की रिकार्ड सुनवाई की। अदालत की कार्रवाई शुरू होने के एक घंटे के भीतर ही करीब 100 मामलों पर अदालत ने सुनवाई कर आदेश जारी कर दिया। दोपहर बाद भोजनावकाश तक 211 मामलों पर सुनवाई कर निष्पादन कर दिया गया। शराब को लेकर बनाए गए अभियुक्तों या फिर जिन्होंने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया उन्हें नियमित जमानत दे दी गई।

आपराधिक इतिहास नहीं छुपा पाएंगे

गुरुवार को सुनवाई के दौरान स्पष्ट किया गया कि अभियुक्त यदि अपने आपराधिक इतिहास को छिपा कर जमानत हासिल भी कर लेते हैं और इसकी जानकारी अदालत को मिलेगी तो उनकी जमानत रद्द कर दी जायेगी। अदालत ने कुछ अभियुक्तों को संबंधित जिलों के एसपी के यहां छह माह तक लगातार हाजिरी लगाने और अभियुक्तों के नजदीकी रिश्तेदारों की जमानत पर भी सशर्त जमानत देते हुए छोड़ने का आदेश दिया। बता दें कि बिहार में पूर्णशराबबंदी कानून लागू होने के बाद इसके कठोर प्रावधानों के कारण बड़ी संख्या में शराब के कारोबारियों और शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा अभियान चलाकर पकड़ा गया।
ये भी पढ़े: पटना हाईकोर्ट तय करेगा कि बिहार में फ्रूट बियर बिकेगी या नहीं : SC
Facebook Comments
SOURCEhindustan
Previous articleदेश भर में गूंज रही बिहार के सीतामढ़ी की बांसुरी की धुन, नेपाल में भी डिमांड
Next articleमहिलाओं की पसंद बनकर उभरी भोजपुरी फिल्‍म ‘आर पार के माला चढ़ईबो गंगा मईया’
Awadhesh Das is a multimedia professional having expertise in VFX and 3D Animation. He is a classically trend singer and musician. He loves playing Keyboard and flute. He is a part time blogger and likes reading a lot.