Recover Contact Numbers from Phone | The Bihar News
Recover Contact Numbers from Phone | The Bihar News

फोन खो जाने के बाद भी एेसे रिकवर कर सकते हैं सारे नंबर्स

फोन खो जाने या खराब हो जाने के बाद अक्सर हमारे दिमाग में आता है कि अब फोन में सुरक्षित मोबाइल नंबर को कैसे दोबारा रिकवर किया जा सकता है या फिर गलती से डिलीट हुए कॉन्टेक्ट को कैसे दोबारा हासिल किया जा सकता है। फोन की सेटिंग में कुछ ऐसे विकल्प हैं जिनसे आप अपने फोन नंबर और कॉन्टेक्ट को दोबारा रिकवर कर सकते हैं। हालांकि उससे पहले ध्यान देना जरूरी है कि आपके फोन से बैकअप का विकल्प ‘ऑन’ एक्टीवेट होना चाहिए।

यह भी पढ़े: ऐसे बढ़ाएं अपने स्लो फ़ोन की स्पीड

जीमेल में दिखते हैं सभी के मोबाइल नंबर
पहले अपने जीमेल को लॉगइन करें। इसके बाद आपको बाईं ओर जीमेल के नीचे एक और ‘जीमेल’ लिखा दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। यहां आपको ‘कॉन्टेक्ट’ का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करते ही आपके फोन में मौजूद सभी कॉन्टेक्ट आपकी कंप्यूटर डिस्प्ले या टैबलेट डिस्प्ले पर नजर आने लगेंगे। इन्हें यहां से कॉपी भी किया जा सकता है। अगर आपको अन्य किसी व्यक्ति के साथ कोई कॉन्टेक्ट जीमेल, फेसबुक या ट्विटर के माध्यम से भेजना है तो आप जीमेल में टाइप किए बगैर उस कॉन्टैक्ट को कॉपी करके ‘कंपोज बॉक्स’ में पेस्ट कर सकते हैं।  इससे आप नंबर टाइप करने में होने वाली गलती से बच जाएंगे। वहीं अगर आपके फोन में कुछ कॉन्टेक्ट नहीं दिख रहे हैं अपने फोन सेटिंग में जाकर कॉन्टेक्ट बैकअप को ऑन करें।

यह भी पढ़े: रैनसमवेयर(Ransomware), अब तक सबसे खतरनाक वायरस : जानकारी, बचाव एवं रोकथाम

ऐसे बनाएं कॉन्टेक्ट बैकअप 
मोबाइल में सेव नंबर्स को जीमेल बैकअप पर बनाने लिए मोबाइल पर आपका जीमेल अकाउंट एक्टिवेट होना चाहिए। इसके लिए पहले फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। उसके बाद ‘अकाउंट और सिंक’ को सिलेक्ट करते हुए ‘एंड अकाउंट’ का चयन करें और वहां अपने जीमेल अकाउंट की जानकारी देकर फोन पर जीमेल अकाउंट एक्टिवेट करना होगा। इससे आपके सभी फोन नंबर का जीमेल पर बैकअप बनता रहेगा।

Facebook Comments
Previous articleबिहार के इस जिले में छिपा है ढेर सारा खजाना!!!
Next articleगया में पिंडदान से मिलता पितरों को मोक्ष, भगवान राम ने भी किया था यज्ञ
Krish is the co-founder of The Bihar News. He writes about social issues, startups, entrepreneurship & technology. He likes learning new things & believes that there can never be an end to learning. His interests include networking, traveling, reading, riding & of course food!