![thebiharnews-in-recruitment-in-1200-posts-in-power-company](https://thebiharnews.in/wp-content/uploads/2017/10/thebiharnews-in-recruitment-in-1200-posts-in-power-company.jpg)
1बिजली कंपनी में 1200 पदों पर होगी भर्ती, एजेंसी चयन होने के बाद निकलेंगी रिक्तियाँ
पटना: बिजली कंपनी में 1200 नन टेक्निकल पदों पर बहाली होगी। बिजली कंपनी ने इस दिशा में कार्रवाई तेज कर दी है। परीक्षा लेने के लिए माह के अंत तक विशेषज्ञ एजेंसी का चयन करने के लिए टेंडर निकाला जाएगा। एजेंसी चयन होने के बाद रिक्तियाँ निकाली जाएंगी।
पहली बार इतनी बड़ी संख्या में बहाली
बिजली कंपनी के पदाधिकारियों के मुताबिक सहायक, सहायक कार्मिक पदाधिकारी, लेखा सहायक, स्टोर सहायक, पत्राचार लिपिक और आईटी असिस्टेंट के पदों पर बहाली करने का निर्णय हुआ है। इन पदों पर 2008-09 में विभागीय परीक्षा लेकर लोगों को प्रमोट किया गया था। वहीं, 2013 में कुछ पदों पर कम संख्या में बहाली हुई थी। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में बहाली निकालने का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़े : अच्छी खबर : नौकरी लेनी है तो आज आएं आइटीआइ दीघा
Facebook Comments