जियो लेकर आया हैं 99 रुपए का कैशबैक ऑफर!
रिलायंज जियो की धन धना धर ऑफर की वैलिडिटी आज से खत्म होने लगी है। यूजरेस को एक बार फिर इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए रिचार्ज कराना होगा। जिसको देखते हुए जियो एक नया ऑफर लेकर आया हैं। अमेजन-पे पर जियो का रिचार्ज करवाने पर 99 रुपए का कैशबेक मिल रहा है। इसका मतलब यह है कि 399 रुपए के रिचार्ज पर आपको अब 300 रुपए ही चुकाने होंगे।
ये भी पढ़ें : जियो का एक और धमाका, प्राइम मेंबर को मिलेगा 2,599 रुपये तक का कैशबैक
1. अमेजन पे पर कैशबैक ऑफर का फायदा सिर्फ पहले रिचार्ज पर मिलेगा। जो आपको इसके वॉलेट से करना होगा।
2. कैशबैक का फायदा तभी मिलेगा जब यूजर जियो का 399 रुपए या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराएंगे।
3. यह ऑफर सिर्फ 6 नवंबर से 14 नवंबर 2017 तक ही वैलिड है।
4. यदि आप अमेजन पे से जियो का पहले भी रिचार्ज करा चुके हैं, तब आपको 50 रुपए का कैशबैक मिल सकता है।
5. आपने अमेजन पे के बैलेंस से एक या ज्यादा बार रिचार्ज कराया है तब आपको 20% का रिपीट कैशबैक ऑफर मिलेगा।
6. वहीं यूजर्स को जो भी कैशबैक दिया जाएगा वो 7 दिन में अमेजन पे के वॉलेट में आएगा