सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम दिसम्बर में आएगा

सिपाही भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम दिसम्बर में आ सकता है। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के मुताबिक संभावना है कि दिसम्बर के आखिर तक परिणाम घोषित कर दिया जाए। लिखित परीक्षा में क्वालीफाई करनेवाले अभ्यर्थियों को अगले वर्ष शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

शारीरिक परीक्षा के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार होगी। बिहार पुलिस में सिपाही के 9900 पदों पर बहाली होनी है। 31 जुलाई से 30 अगस्त तक इसके लिए आवेदन लिए गए थे। अभ्यर्थियों के चयन की जिम्मेदारी केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को दी गई है। 11 लाख से ज्यादा आवेदन मिले थे। 15 और 22 अक्टूबर को इसके लिए लिखित परीक्षा हुई थी। पद के पांच गुना अभ्यर्थी क्वालिफाई करेंगे शारीरिक परीक्षा के लिए सिपाही के 9900 पदों के मुकाबले पांच गुना ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन होगा। चयनित अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा के लिए क्वालीफाई करेंगे। लिखित परीक्षा का अंक मेरिट में नहीं जुड़ेगा। शारीरिक परीक्षा के दौरान कई स्पर्धा होगी। दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद होगी : शारीरिक परीक्षा के तहत इस बार दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद की प्रतियोगिता होगी।

Facebook Comments
Previous article17 नवंबर को भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस पर होगी चिंटू और कल्‍लू की जबरदस्‍त भिड़ंत
Next articleशानदार: औरंगाबाद में स्ट्रॉबेरी की खेती,इस शख्स ने दिखाई थी राह
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.