राजद (RJD) ने सदन में लाया कार्य स्थगन प्रस्ताव
पटना : बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन काफी हंगामेदार होने की संभावना है। सत्र के पहले दिन बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव के उपस्थित नहीं हुए थे। हालांकि, विधान परिषद में नेता विरोधी दल राबड़ी देवी सदन में मौजूद थीं। राजद ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर कार्य स्थगन का प्रस्ताव दिया है।
तेजस्वी यादव ने कहा- प्रस्ताव नहीं मानने पर नहीं चलने देंगे सदन
जानकारी के मुताबिक, राजद विधायक समीर महासेठ ने कहा है कि बिहार के बढ़ते अपराध को लेकर कार्य स्थगन का प्रस्ताव दिया गया है। सरकार यदि कार्य स्थगन के प्रस्ताव को नहीं मानती है तो सदन को चलने नहीं दिया जायेगा। वहीं, राजद नेता ललित यादव ने भी कहा है कि सरकार यदि प्रस्ताव को नहीं मानती है, तो सदन को नहीं चलने दिया जायेगाबी। इधर, विपक्षी नेता आलोक कुमार मेहता ने पूरे राज्य को सुखा घोषित किये जाने की मांग की है।
यह भी पढ़े: नाले में गिरे दीपक की खोज बंद, जारी रहेगी नाले की सफाई