Sarahah

जानिए क्या है Sarahah मैसेजिंग ऐप्प, क्यों हो गया वायरल, कैसे करें इस्‍तेमाल

इन दिनों Sarahah नाम की एक अज्ञात मैसेजिंग ऐप काफी प्रचलित हो रही है। यह गूगल प्ले स्टोर की पॉपुलर ऐप्स में से एक बन गई है। इस ऐप के जरिए आप अपने दोस्तों, साथियों या करीबी लोगों को बिना अपनी पहचान बताए मैसेज कर सकते हैं। यूजर्स खुद का प्रोफाइल लिंक फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं ताकि दूसरे लोग आपको मैसेज कर पाएं। चंद दिनों में ही इस ऐप का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करने लगे हैं। Sarahah मैसेजिंग ऐप तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऐप के 50 लाख से ज्यादा डाउलोड्स हो चुके हैं। इस ऐप को एक साउदी डिवेलपर जैनुल आबेदीन ने बनाया है।

Sarahah App
Sarahah App

कैसे करें इस ऐप का इस्तेमाल:

Sarahah ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसे गूगल प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड कर लें। ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको इसपर रजिस्टर करना होगा। आप ईमेल आईडी, नाम, यूजरनेम और पासवर्ड डालकर रजिस्टर कर सकते हैं। इस ऐप को इस्तेमाल करना बेहद आसान है।

इसकी मैसेज विंडो में तीन टैब दिखती हैं received, favorite, और sent. पहली विंडो में दिखागा कि आपको क्या- क्या मैसेज मिले हैं। दूसरी में वो मैसेज दिखेंगे जिसे आपने favorite मार्क किया है। तीसरी विंडो में आपके भेजे हुए मैसेज मिलेंगे।

नीचे चार विकल्प दिए गए हैं। पहला मैसेज, दूसरा सर्च, तीसरा एक्सप्लोर और चौथा प्रोफाइल। Explore फीचर अभी शुरू नहीं हो पाया है। ऐप के अगले अपडेट में इसका इस्तेमाल देखने को मिल सकता है।

How to use the Sarahah App
How to use the Sarahah App

सर्च ऑप्शन में जाकर आप अपने दोस्तों को ढूंढ सकते हैं। यहां जाकर नाम या यूजरनेम टाइप करें। प्रोफाइल पर सिलेक्ट करें और मैसेज बॉक्स में संदेश लिखकर भेज दें। इसमें सिर्फ टेक्स्ट मैसेज ही भेज सकते हैं।

इस एप्प को सोशल साइट्स से भी जोड़ सकते है

मैसेज प्राप्त करने वाला यूजर इस मैसेज को लाइक कर सकता है, यूजर को ब्लॉक भी कर सकता है। हालांकि मैसेज का रिप्लाई करने का कोई विकल्प नहीं दिया गया है। इस मैसेज को आप फेसबुक, या व्हाट्सऐप पर शेयर भी कर सकते हैं। अपने दोस्तों को अपनी प्रोफाइल के बारे में बताने के लिए आप प्रोफाइल भी फेसबुक, व्हॉट्सऐप, ट्विटर और टेलिग्राम पर लिंक सेंड कर सकते हैं।

Sarahah मैसेजिंग ऐप तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऐप के 50 लाख से ज्यादा डाउलोड्स हो चुके हैं। फेसबुक एवं  ट्विटर न्यूज फीड पर ऐसे मैसेज की बाढ़ आ गई है जिसमें लोग एक दूसरे के बारे में कह रहे हैं। चूंकि भेजने वाले की पहचान जाहिर नहीं होती, इसलिए कोई भी कुछ कह रहा है। लेकिन इस ऐप को यूज करने के कई संभावित खतरे भी हैं। ऐप्पल ऐप स्टोर में साराहाह जुलाई में 30 देशों में टॉप पर था। साराहाह का मतलब होता है ईमानदारी, लेकिन इस ऐप की सबसे खास बात ही यह है कि इस ऐप से मैसेज भेजने वाली की आइडेंटिटी ही जाहिर नहीं होती है। इसका पता ही नहीं लगाया जा सकता है कि मैसेज किसने भेजा है।

Facebook Comments
Previous articleबक्सर के डी एम मुकेश पांडेय ने की आत्महत्या, पढ़ें डीएम मुकेश का सुसाइड मैसेज
Next articleट्रैफिक नियम तोड़ने पर सीधे घर पहुंचेगा चालान
Krish is the co-founder of The Bihar News. He writes about social issues, startups, entrepreneurship & technology. He likes learning new things & believes that there can never be an end to learning. His interests include networking, traveling, reading, riding & of course food!