sbi bank pension account holders should submit life certificate before 30th nov 2019

एस बी आई बैंक (SBI) में है अकाउंट तो 30 नवंबर तक कर लें ये काम

अगर आप पेंशनधारक हैं तो ये खबर आपके लिए काम की खबर है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने सभी पेंशनधारकों को 30 नंवबर से पहले अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र (Life Certificate submission) जमा करने के लिए कहा है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी पेंशन रोकी जा सकती है।

यहां जमा करना होगा सर्टिफिकेट

जीवित होने का प्रमाण पत्र एसबीआई बैंक की ब्रांच या अपने पास के आधार सेंटर या कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए जीवित होने का प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। ये सर्टिफिकेट डिजिटली भीजमा कराया जा सकता है।

एसबीआई के पास हैं सबसे ज्यादा खाते

देश में सबसे ज्यादा पेंशन खाते एसबीआई के पास हैं। अगर आप रिटायर हो चुके हैं और आपकी पेंशन एसबीआई  के बैंक खाते में आती है तो आपको अपने जीवित होने का फार्म जमा करना होगा।

ऐसे भी जमा कर सकते हैं सर्टिफिकेट

हर साल नवम्बर महीने में पेंशन धारकों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य होता है। अगर पेंशनधारक खुद नहीं आ सकते हैं तो घर के किसी अन्य व्यक्ति को भेज कर भी ये फार्म जमा करा सकते हैं। जो पेंशनर बैंक नहीं जा सकते वे किसी मजिस्ट्रेिट या गैजेट्ड अफसर से साइन कराकर अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।

 

Facebook Comments
Previous articleअक्षय कुमार की Housefull 4 अब 200 करोड़ की ओर दौड़ रही है, बस इतनी दूर…
Next articleसीएम नीतीश ने किया देश के सबसे बड़े और पहले खादी मॉल का उद्घाटन, 20 फीसदी तक मिलेगी छूट
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.