(पटना/द बिहार न्यूज):- अब प्रदुषण फैलाने वाली गाड़ी मालिको की ख़ैर नही ।
जारी कर दी गयी है व्हाट्सएप नंबर,धुंआ छोड़ने वाली गाड़ियों के फोटो और वीडियो को व्हाटसअप पर भेज सकते है।
शनिवार को परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने जारी किया है यह नंबर ..
6202751158
इस नंबर को जारी करने के बाद अब आम जनता ये उम्मीद कर रही है की परिवहन विभाग वायु के निम्न गुणवत्ता और पी.एम 2.5 की बढ़ी मात्रा पर गंभीर हुई है।
अब देखना ये है कि जारी की गई व्हाट्सएप नंबर पर कितने लोग वीडियो फ़ोटो भजेते है और कितनो पर कार्रवाई होती है।
नोट:- फ़ोटो वीडियो भजेते समय गाड़ी की नंबर प्लेट भी स्पष्ट दिखनी चाहिए।
Facebook Comments