serial blast after HP gas warehouse catches fire in didarganj-The-Bihar-News

दीदारगंज, पटना के H P गैस गोदाम में आग के बाद सीरियल ब्लास्ट

पटना सिटी स्थित गैस सिलेंडरों के एक गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. माल सलामी थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट के पास शनिवार सुबह हुई घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. बड़ी संख्या में दमकलकर्मी वहां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है. वहीं खबर पोस्ट होने तक जान-माल की किसी बड़े नुकसान की बात सामने नहीं आई है. मौके पर नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की टीम भी पहुंच गई है.।

दीदार गंज इलाके में आग लगने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. चश्मदीदों के मुताबिक गोदाम में एक के बाद एक सिलेंडरों में आग लगने से धमाके हो रहे हैं. आग की लपटें आसमान को छू रही है.

Facebook Comments
Previous articleWomen’s Asia Cup T20: पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचीं टीम इंडिया
Next article71 वां जन्मदिन मना रहे हैं लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी और तेजप्रताप ने काटा 71 पाउंड का केक
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.