Shaurya Samman 2021

शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर कालिदास रंगालय मे श्रीकोण इंफ्रा द्वारा बेटी है वरदान एवम शौर्य सम्मान का उदघाटन जानें माने शिक्षाविद् आनंद कुमार , चिरंजीव कुमार, डॉ निखिल रंजन चौधरी, डॉ बिंदा सिंह, डॉ जुली बनर्जी, विभा सिंह,सोमा चक्रवर्ती , नीतू नवगीत,अभिनव पवन एवम राजा चौधरी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बेटी है वरदान कार्यक्रम के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम मे देश के नामी कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी। इनमे प्रमुख रूप से नीतू नवगीत, बॉलीवुड अभिनेता अभिनव पवन , आरव कुमार, रिकी महान, सौम्या ओजे सागरिका वर्मा एवम बाल कलाकार लड़ो बानी पटेल ने प्रस्तुति दी।
शौर्य सम्मान में रीयल एवम वर्चुअल मोड के द्वारा देश मे अपने काम से समाज मे नाम कमाने वाले विभिन्न लोगो को मुख्य अतिथि द्वारा डॉ अभिनित कुमार, शिक्षाविद अनामिका झा, डॉ स्वेता सिंह, डॉ तनुश्री शुक्ला, युवा उद्यमी कृष सुधांशु, लीना तिवारी एवम विभिन्न लोगो को सम्मानित किया गया।
इस प्रोग्राम का संचालन सूत्रा इवेंट की डायरेक्टर रागिनी पटेल एवम प्रोग्राम डायरेक्टर निहारिका कृष्णा अखौरी के द्वारा किया गया।इस प्रोग्राम की एंकरिंग समीर मलिक एवम निशा के द्वारा किया गया।

Facebook Comments
Previous articleBSSC 1st Inter level Exam 2014: बिहार प्रथम इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए अहम नोटिस जारी
Next articleयुवा उद्यमी कृष सुधांशु को सूत्रा एक्सीलेंस अवार्ड 2021 एवं शौर्य सम्मान से सम्मानित किया गया
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.