राहें जुदाः भाजपा से अलग होगी शिवसेना, अकेले लड़ेगी 2019 का लोकसभा चुनाव

एनडीए के अहम सहयोगी दल शिवसेना ने शुक्रवार को भाजपा के साथ अपने खट्टे-मीठे संबंधों से पर्दा उठाते हुए आगामी चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि 2019 का अगला लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र का आगामी विधानसभा चुनाव एनडीए से अलग होकर अपने दम पर लड़ेगी।

शिवसेना ने आगामी चुनाव अकेले लड़ने को लेकर मंगलवार को एक संकल्प भी पारित किया। मुंबई में आयोजित पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में संजय राउत इस प्रस्ताव को रखा जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।

गौरतलब है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में शिवसेना काफी असहज महसूस कर रही है और उसने लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुछ नीतियों का खुलकर विरोध भी किया है।

खासबात ये है कि इस वक्त महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की गठबंधन वाली सरकार है। 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा के पास 122 सीटें है जबकि शिवसेना के 63 सीटें है। वहां पर सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत का आंकड़ा 145 होना चाहिए। ऐसे में अगर शिवसेना राज्य की सत्ता से हटने का भी फैसला करती है तो मौजूदा फड़णवीस सरकार को भी खतरा हो सकता है।

Facebook Comments
Previous articleलोग आज कल के …
Next articleशेयर बाजार: सेंसेक्स पहली बार 36000 के पार, निफ्टी भी 11000 से ऊपर, जानें उछाल की वजह
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.