दुकान पर दवा लेने गई 12 वर्षीय बीमार किशोरी से रविवार को अधेड़ उम्र के दुकानदार ने दुष्कर्म किया। घटना मधुबनी जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
किशोरी की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद लौकहा थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कथित आरोपी बरमोतरा गांव के रामबाबू साह (55) को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी लौकहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी को मेडिकल जांच के लिए मधुबनी सदर अस्पताल में भेज दिया गया है। इसके बाद उसका कोर्ट में बयान भी कराया जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Facebook Comments