सुपरस्टार रजनी और अक्षय की नई फिल्म रोबोट 2.0 सिनेमाघरों में रिलिज़ हो चुकी है..
इन एक्टर्स के फैन्स तो इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतेज़ार कर ही रहे थे, पर रजनी और अक्षय के फैन्स के अलावा भी बहुत से लोग थे जिन्हें इस फ़िल्म से काफी उम्मीदें थी, पर यह फ़िल्म मुख्यतः पक्षियों के अस्तित्व पर आधारित है, इसके साथ ही साइंस फिक्शन का बेजोड़ नमुना और अनसुलझे साइंस थ्योरी भी देखने को मिलती है।
इसमे अक्षय रिचर्ड नाम के एक ओरनिथोलॉजिस्ट की भूमिका अदा कर रहे है, उनके फैन्स उनके इस रोल को पसंद करेंगे, लोगों को इसमें ऐश्वर्या राय को को देखने का मौका नही मिल पायेगा, हालांकि हीरोइन के तौर पर न सही पर रोबोट के रूप में एमी जैक्सन पूरे फ़िल्म में छाई है।
क्यों देखे फ़िल्म- अगर आप पर्यावरण प्रेमी है, या इन कलाकारों के फैन्स है तब आपको ये मूवी देखनी ही चाहिए।
Facebook Comments