26 जनवरी 2018: देशभक्ति का 60 साल पुराना गाना सोशल मीडिया पर Viral
भारत के 69 गणतंत्र दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर करीब 60 पुराना गाना वायरल हो रहा है। मोहम्मद रफी और आशा भोषले की आवाज में गाया गया यह गाना इतना लोकप्रिय हो रहा है कि लोग एक दूसरे को वॉट्सएप में शेयर कर हैं। यहां हम गाने का वीडियो भी शेयर कर रहे हैं जिसे आप सुन सकते हैं।
लेकिन इस गाने के बारे में बात करें तो 1959 में एक फिल्म आई थी ‘दीदी’। इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है अभिनेता सुनील दत्त ने। यह फिल्म भाई बहन के रिश्ते पर थी जिसमें बहन का रोल किया था वहीदा रहमान ने। इस फिल्म के डायरेक्टर थे नारायण काले और निर्माता- सदाशिव।
इस गाने को लिखा है साहिर लुधियानवी ने और आवाज दी है मुहम्मद रफी और आशा भोषले ने। इस गाने के माध्यम से देश में व्याप्त विषमता, ऊंच-नीच पर सवाल उठाए गए हैं।
सुनें यह देशभक्ति से ओतप्रेत गाना-
Facebook Comments