भोजपुरी शार्ट फिल्म “दो दुनिया” का गाना हुआ युट्यूब पर लॉन्च
छः लोग.. .एक कमरा और एक संकल्प.. .भोजपुरी भाषा और फिल्मों को अश्लीलता मुक्त बनाने का! सोम आर्ट्स की टीम ने अपना संकल्प पूरा कर लिया है अपनी नई शार्ट फिल्म “दो दुनिया” के साथ जिसका गाना लांच हो चुका है सोम आर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर, बेहद खुबसूरत अंदाज से सजाया और गाया हुआ यह गाना लोगो को बहुत पसंद आ रहा है, बिहार ही नहीं बल्कि पुरे देश से इस कोशिश को सराहा जा रहा है, फिल्म का निर्माण एंव निर्देशन रिजवान शेखर, राकेश कुमार, शान पंकज ने किया वही फिल्म में मुख्य अभिनय कृतिका गुप्ता, रौशन पाण्डेय, पुनम सिंह ने किया है, गाने को अपने आवाज से कोमल कश्यप ने सजाया है वही म्यूजिक एन.एस आर्या ने दिया है।
यह बिहार का पहला प्रयास है जिसमे गाने की रिकॉर्डिंग, मिक्सिंग एवं विडियो प्रोडक्शन सभी बिहार में ही हुआ है
Facebook Comments