गया: महाबोधि मंदिर पहुंचे सोनू निगम, सीएम ने दिया था सम्मान

सोनू निगम शनिवार को बोधगया के महाबोधि मंदिर पहुंचे और पूजा की। इससे पहले शुक्रवार को सीएम ने बिहार में उनको सम्मानित किया था।

ऊर्जा विभाग द्वारा श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एन इवनिंग विद सोनू निगम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने पार्श्व गायक सोनू निगम को पुष्प-गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।

सांस्कृतिक संध्या में  सोनू निगम ने सुरों की महफिल सजाई और अब मुझे रात-दिन तेरा ही ख्याल है…हंस मत पगली प्यार हो जाएगा…. जैसी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीता। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, सांसद आरसीपी सिंह, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी समेत कई विधायक, विधान पार्षद, पदाधिकारीगण और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।  मुख्यमंत्री लगभग एक घंटे तक संगीत का आनंद लिया।

Facebook Comments
Previous articleललकार: लालू बोले,बिहार में नीतीश को तेजस्वी ही दे सकता है टक्कर
Next articleइस महिला की बॉडी देख लोग इन्हें कहते हैं ‘लेडी हल्क’
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.