SSC Exams Schedule 2021 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021, एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2021 और दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में एसआई परीक्षा 2021 समेत कई भर्ती परीक्षाओं को शेड्यूल जारी कर दिया है। सबसे ज्यादा खास बात यह है कि एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 के आवेदन 31 अगस्त तक  लिए गए हैं और इसकी परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में होंगे।

एसएससी की ओर से 7 सितंबर को जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, यहां दिया गया शेड्यूल आगामी महीनों नवंबर और दिसंबर 2021 होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल है। एसएससी की विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पूरा परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। अभ्यर्थी यहां भी परीक्षा का नाम उनकी संभावित डेट देख सकते हैं।

SSC की इन 4 भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी-
1. संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2019 ——स्किल टेस्ट 03.11.2021

2. दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर औरकेंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2020 —–पेपर-II 08.11.2021

3. आशुलिपिक ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2020—————–कंप्यूटर आधारित टेस्ट-11.11.2021 से 15-11-2021

4. केंद्रीय सशस्त्र में कांस्टेबल (जीडी) पुलिस बल (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी)परीक्षा, 2021——–
कंप्यूटर आधारित टेस्ट -16.11.2021 से 15.12.2021

एसएससी ने कहा है कि उपर्युक्त परीक्षाओं का शेड्यूल कोरोना की स्थिति और सरकार की ओर से समय-समय पर जारी गाइडलाइन्स पर निर्भर करेगा। यानी हालात ठीक रहे तो तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं आयोजित होंगी। अभ्यर्थी एसएससी के नियमिट अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in को समय-समय पर देख सकते हैं।

Facebook Comments