प्रज्ञा संस्कृति निर्माण संघ के तत्वावधान में 1 जनवरी 2019 को हवन एवं महाप्रसाद का आयोजन ठाकुरवाड़ी नुरूद्दीनगंज में किया जा रहा है,
इसके बारे में जानकारी देते हुए संघ प्रमुख अरुण श्रीवास्तव ने बतलाया की हवन व महाप्रसाद का आयोजन विगत कई वर्षों से 1 जनवरी को संघ के द्वारा होता आया है। हवन से पर्यावरण का शुद्दीकरण होता है, जहरीले गैस और नकारात्मक ऊर्जा का अंत होता है, इसपे कई वैज्ञानिकों का शोध हो चुका है, और अभी भी कई शोध चल रहे है, वर्तमान में जो वायु प्रदूषण की विकट समस्या हमारे शहर में दिख रही है, इसके लिए कारगर रूप से हमें उपाय करने होंगे। उन्होंने लोगों से अपील कि की साल की शुरुआत हवन से करे, और पर्यावरण शुद्दीकरण के ख्याल से संघ के द्वारा हर माह के आखिरी रविवार को आयोजित होने वाले हवन में भी जरूर शामिल हो। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशि रंजन, जनसम्पर्क पदाधिकारी उधव कृष्ण, प्रभु दयाल, विकास उर्फ बब्लू , संतोष सिंह, राजीव रंजन आदि उपस्थित थे।
Facebook Comments