निफ्ट( NIFT) पटना के छात्रों ने ईव-टीजिंग एवं सड़क हादसों के खिलाफ किया प्रदर्शन एवं चक्का जाम
आये दिन हो रहे छेडखानियों के खिलाफ निफ्ट (NIFT) पटना के छात्रों ने किया कॉलेज परिसर के बाहर सड़क पर प्रदर्शन. कल हुए सड़क हादसे में निफ्ट की एक छात्रा की मौत से सभी छात्रों में आक्रोश है. साथ ही साथ प्रति दिन छात्राओं के साथ हो रही छेडखानियों के लिए छात्र एक सुरक्षित व्यवस्था की मांग कर रहे हैं.
छात्रों ने प्रदर्शन के लिए पुरे मार्ग को बाधित कर दिया है और न्याय की मांग कर रहे हैं. इस प्रदर्शन की वजह से सड़क की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है. रेलवे स्टेशन को बस स्टैंड से जोड़ने वाली सड़क में , मुख्य मार्ग होने की वजह से भयंकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांगे हैं :
निर्माण
*गतिरोधक(स्पीड ब्रेकर) का निर्माण
*सड़क का सही तरीके से निर्माण और रख-रखाव किया जाना चाहिए
*सड़क पर शाम के समय प्रकाश के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
सुरक्षा
*शाम 5 बजे से रात 10 बजे के बीच पुलिस के द्वारा गश्त (पेट्रोलिंग)होनी चाहिए ।
*लड़कियों के साथ आये दिन बढ़ती छेड़खानी की घटनाओं के आलोक में पुलिस के कम से कम 2 जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया जाना चाहिए।