ट्रैक पर काम कर रहे थे 40 गैंगमैन, तेज गति से ट्रेन आते देख कूदे नदी में

thebiharnews-in-tirupati-laddu-in-suddenly-train-arrived-during-maintenance-on-track-sign-in-gaya
ट्रैक पर काम करने के दौरान तेज गुजर गई।

गया-बिहार के गया जिले के वजीरगंज स्टेशन से आठ किलोमीटर की दूरी पर शनिवार को जमुआवां-मंझवे छोटे स्टेशनों के बीच स्थित रेल ब्रिज पर करीब 40 की संख्या में गैंगमैन ट्रैक मेंटनेंस के काम में लगे थे।

इस दौरान हावड़ा की ओर से हावड़ा-गया 13023 एक्सप्रेस अपनी फुल स्पीड से उसी ट्रैक पर आते नजर आई। ट्रेन की हार्न सुनकर सभी गैंगमैन अपनी जान बचाने के लिए पुल से नदी में छलांग लगा दी।एक ने ट्रैक पर सोकर बचाई जान।

  • घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक गैंगमैन कूदने में असफल रहा। गैंगमैन ने पटरियों के बीच लेट कर अपनी जान बचाई।
  • हादसे में बाल बाल बचे गैंगमैन ने बताया कि ट्रैक पर मेंटनेंस के दौरान सेफ्टी का पालन नहीं किया गया था।
  • पटरियों के बीच लेट कर जान बचाने वाले घायल गैंगमैन नरेश पासवान ने बताया कि ट्रेन आने पर भगदड़ की स्थिति हो गई थी।
  • कुछ समझ में आता तबतक ट्रेन काफी नजदीक आ गई। मैं तुरंत पटरी के बीच लेट गया। घटना से नरेश काफी भयभीत थे, जान तो बच गई लेकिन ऊपर से ट्रेन गुजरने से शरीर के कई हिस्सों में खरोंच आई।
  • इलाज के लिए उसे नवादा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुल से कूदने में गैंगमैन राजेश कुमार, रंजीत कुमार मंडल, मनोज राम, उपेंद्र रजक घायल हैं।

नाराज गैंगमैन ने किया प्रदर्शन

thebiharnews-in-tirupati-laddu-in-suddenly-train-arrived-during-maintenance-on-track-in-gaya
जब ट्रेन गजरी उस समय 40 गैंगमैन ट्रैक पर काम कर रहे थे।
  • ट्रैक पर दोनों ओर लाल झंडी नहीं लगाया गया था और काम लिया जा रहा था। घटना के बाद काम बंद कर गैंगमैन ने प्रदर्शन किया।
  • सभी नवादा इंजीनियरिंग सेक्शन के इंचार्ज को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे।
  • दानापुर मंडल के सहायक प्रबंधक एमके मंडल ने दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया।

ये भी पढ़े : शर्मनाक: अगमकुआं के निजी नर्सिंग होम में मां बंधक, बेटा गांव-गांव मांग रहा भीख

Facebook Comments
SOURCEदैनिक भास्कर
Previous articleचिंता मत कीजिए और आराम से बेटे की शादी कीजिए: तेजप्रताप यादव
Next articleबिहार: अब 600 करोड़ रुपये का धान घोटाला
Abhay Kumar is a founder of The Bihar News. He is dynamic and versatile. He has a keen interest in exploring new thing and chasing the facts. His hobbies are traveling, reading, writing and socializing with new people. His Bihar News is like a social movement for him.