The-Bihar-News-Super-Star-Khesari-Lal-in-Siwan

छपरा – सिवान में  सुपर स्‍टार खेसारीलाल, मोहिनी घोष और मणि भट्टाचार्य

भोजपुरी सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव अपनी सुपर हिट फिल्‍म ‘जिला चंपारण’ के प्रमोशनल इवेंट में शामिल होने आज छपरा – सीवान पहुंचे। इस दौरान उनके साथ निर्देशक लाल बाबू पंडित, अभिनेत्री मोहिनी घोष और मणि भट्टाचार्य भी थीं।  वहां खेसारीलाल यादव और फिल्‍म की पूरी स्‍टार कास्‍ट के आने की खबर से उनके चाहने वाले दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा। सभी अपने सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव की एक झलक के लिए बेताब नजर आ रहे थे। वहीं, खेसारीलाल, मोहिनी घोष और मणि भट्टाचार्य ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और उनसे बातें की।

बाद में मुख्‍य प्रमोशनल इवेंट के दौरान खेसारीलाल ने भोजपुरिया को प्रणाम करते हुए कहा कि भोजपुरिया माटि  का प्‍यार मेरे रग – रग में बसता है। जब भी मौका मिलता है, मैं यहां आने से चूकता नहीं हूं। मुझे गर्व है कि मैं गौरवशाली बिहार की धरती का लाल हूं। अभी तो मैं अपनी फिल्‍म के प्रमोशन को छापरा – सीवान आया हूं।

ये भी पढ़े: खेसारीलाल यादव ने काजल राघवानी संग रचाई गुपचुप शादी

निर्देशक लालू बाबू पंडित ने फिल्म के बारे में बताया

Super-Star-Khesari-Lal-in-Siwan-the-bihar-newsफिल्‍म अच्‍छी बनी थी, ये तो पता था। लेकिन आपके मुहर से हमारी पूरी टीम खुद को सम्‍मानित महसूस कर रही है, जिन्‍होंने फिल्‍म के लिए काफी मेहनत की थी। निर्देशक लालू बाबू पंडित ने कहा कि ‘जिला चंपारण’ सच्‍ची घटना पर आधारित फिल्‍म है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। मैं यहां के दर्शकों का आभार व्‍यक्‍त करना चाहता हूं कि उन्‍होंने एक अच्‍छी फिल्‍म को सराहा है। साथ ही अपील करता हूं, जिन लोगों ने अब तक ये फिल्‍म नहीं देखी है, आप उन्‍हें भी बतायें फिल्‍म के बारे में, ताकि वो इसे मिस न करें।

वहीं, अभिनेत्री मोहिनी घोष ने भी दर्शकों का अभिवादन स्‍वीकार किया और हॉल के अंदर खूब बातें की। साथ ही सेट के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि जितना मजा हमें फिल्‍म की शूटिंग के दौरान आ रहा था, उतना ही आज आपके साथ आ रहा है। फिल्‍म आपको पसंद आ रही, इसके लिए मैं आपके पर्सनली थैंक्‍स कहना चाहती हूं। तो बिहार दौरे पर पहली बार आईं अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य ने कहा कि अब तक सुना है बिहार के लोग काफी स्‍वीट होते हैं। अब उन्‍हें नजदीक से देखने का भी मौका मिलेगा। मैं भोजपुरी के दर्शकों को फिल्‍म के लिए धन्‍यवाद देना चाहूंगी, जिन्‍होंने हमारी मेहनत को पसंद किया।

उल्‍लेखनीय है कि जिला चंपारण इस दशहरा 27 सितंबर को सिनेमघरों में प्रदर्शित हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब प्‍यार दिया है। खबर है कि अभी तक इस फिल्‍म ने कमाई के कई रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर दिये हैं। फिल्म ‘जिला चंपारण’ में अवधेश मिश्रा,संजय पांडेय, मनोज टाइगर, आनंद मोहन, संजय महानंद, किरण यादव भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस फिल्‍म के प्रचारक रंजन सिन्‍हा व संजय भूषण पटियाला हैं।

ये भी पढ़े: दुनियाँ की 10 सबसे महंगी शराब, Most Expensive whiskey

Facebook Comments
Previous articleसद्गुरु जग्गी वासुदेव का जीवन परिचय, Jaggi Vasudev
Next articleपाकिस्तान ने फिर दिया भारत को धमकी, कहा-हमला करने पर होगा काफी नुकसान
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.