Teddy Day Wishes In Hindi | Happy Teddy Day Massages | टेडी डे शुभकामना संदेश

टेडी डे का मौका है
फिर क्यों आपने खुद को रोका है
जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी
इस दिन का तो अंदाज़ ही अनोखा है
Happy Teddy Day

*****

उसने ख्वाहिश की रोने की
तो देखो बरसात आ गई
हमरी तमन्ना थी उन्हें टेडी देकर मनाने की
लो टेडी की ही रात आ गई
Happy Teddy Day

*****

हर चेहरे में वो ही नज़र आते हैं
उन्हें ये शिकायत है हमसे की
हम हर किसी को देखकर मुस्कुराते हैं
ना समझ हैं वो क्या जाने
हमे तो हर चेहरे में वो ही नज़र आते हैं
Happy Teddy Day

*****

कुछ एहसासों के साये दिल को छू जाते हैं
कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते हैं
Happy Teddy Day

*****

टेडी लगते कितने प्यारे हैं
और दिल में भी उतर जाते हैं
देख कर उन्हें लड़कियों के मन
ना जाने किधर खो जाते हैं
Happy Teddy Day

*****

मेरा टेडी संभाल कर रखना
यह आपको बहुत प्यार करता है
हमारे दिल की बातें यह आपसे कहेगा
क्यूंकि हमारा दिल आपसे कहने से डरता हैं
Happy Teddy Day

*****

टेडी टेडी पास तो आओ
उनको भी अपने साथ लाओ
बैठे हैं हम कब तन्हा कब से
उनको हमारी याद दिलाओ
Happy Teddy Day

*****

गुज़र जाएगा ये दिन यार
अगर तुम करते हो किसी से प्यार
मिलेगा ना ऐसा मौका कभी
फिर बहुत पछताओगे यार
इसलिए कहते है तुमसे
की कर लो तुम जल्दी से इज़हार
Happy Teddy Day

*****

इस टेडी डे पे तुम से वादा करता हूँ
हमेशा मैं तुम्हारा रहने का इरादा करता हूँ
तुम्हारे दिल में रहने का वादा करता हूँ
Happy Teddy Day

*****

तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
इस में प्यार का खज़ाना भी है
इस लिए चाहता हूँ आपसे टेडी बियर माँगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है
Happy Teddy Day

Facebook Comments
Previous articleगुड न्यूज! कोसी क्षेत्र सहरसा, सुपौल, मधेपुरा में बिछेंगी छह नई रेल लाइनें
Next articleदि बिहार न्यूज़ ने प्रयुक्ति और पटना डायरीज के साथ आयोजित की ट्विंकलिंग टाक्स ओपन माइक पटना चैप्टर 1
Sincere, Friendly, Ambitious, Curious, Part time Blogger, Tweets inspiration and information. Wants to make a difference Universally. Happy... Always Khush !!!