तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाया CCTV से जासूसी करने का आरोप

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जासूसी करने का आरोप लगाते हुए गोपनीयता भंग होने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मुख्यमंत्री आवास पर हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, इससे पड़ोसी की गोपनीयता भंग हो सकती है।

तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि बिहार सरकार मुख्यमंत्री को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करा रही है। मुख्यमंत्री आवास पर हर समय उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहती है। ऐसे में मुख्यमंत्री आवास के ऊपर हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जिससे पड़ोसी की गोपनीयता भंग हो सकती है।

उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री आवास तीन मुख्य सड़कों से घिरा है, जबकि चौथी ओर नेता प्रतिपक्ष अर्थात मेरा घर है। ऐसे में सिर्फ राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के आवास की ओर ही सीसीटीवी की आवश्यकता महसूस हुई? साथ ही उन्होंने अपराध को लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि पूरे राज्य को छोड़ दें, पटना में ही गंभीर अपराध होता है, लेकिन मुख्यमंत्री नागरिकों की सुरक्षा के बजाय विपक्षियों की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर परेशान हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री के पड़ोस का यह बंगला उपमुख्यमंत्री के लिए आवंटित है। लेकिन, फिलहाल इस बंगले में अभी तेजस्वी यादव ही रह रहे हैं। बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को राज्य सरकार ने यह बंगला आवंटित किया।

इस बंगले में रहने को लेकर हुए विवाद के बाद तेजस्वी यादव राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट चले गये और पटना हाईकोर्ट के सिंगल बेंच में फैसला पक्ष में आने के बाद उन्होंने डबल बेंच में अपील की है। मामला अभी अदालत में लंबित है और फिलहाल तेजस्वी इसी बंगले में रह रहे हैं।

Facebook Comments
Previous articleराजस्थान के इस गांव में मिलता है ऐसा पत्थर जो दूध को बना देता है दही
Next articleBSEB Exam 2019 : मैट्रिक और इंटर की परीक्षा परीक्षा तिथि की घोषणा
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.