Bihar TET Results Declared by Bihar Board | The Bihar News

बिहार TET रिजल्ट : 11351 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रद्द , 17.47% अभ्यर्थी पास, यहां देखें रिजल्ट

बिहार प्रारंभिक टीईटी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 का रिजल्ट घोषित हो गया है। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वो www.biharboard.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।  इससे पहले www.bsebonline.net वेबसाइट में तकनीकी खराबी आ रही थी जिसके चलते स्टूडेंट्स रिजल्ट नहीं देख पा रहे थे।

बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटर परीक्षा के बाद अब बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का रिजल्ट भी कम रहा है। परीक्षा में 17.47 फीसदी अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। पहली से 5वीं कक्षा में 16.07 फीसदी और छठी से 8वीं में 17.84 फीसदी ही सफल रहे।

स्टूडेंट्स इस लिंक पर क्लिक करके BTET 2017 रिजल्ट चेक कर सकते हैं

रिजल्ट www.bseb.onlineresult.com पर…..

व्हाइटनर और ओएमआर शीट में छेड़छाड़ के कारण 11 हजार 351 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रद्द किया गया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बीएसईबी.ऑनलाइनरिजल्ट.कॉम पर देख सकते हैं। टीईटी का आयोजन 23 जुलाई को हुआ था। इस तरह दो माह में रिजल्ट घोषित कर दिया गया। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि इसबार सिर्फ ट्रेंड शिक्षकों को परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया था। पहली से 5वीं कक्षा में 1878 महिला और 5160 पुरुष सफल हुए हैं।

छठी से 8वीं कक्षा में 9308 महिला और 20,805 पुरुष सफल हुए हैं।

अवसर

टीईटी में इस बार सिर्फ ट्रेंड शिक्षकों को परीक्षा में शामिल होने का मिला था मौका
वर्ष 2011 में होने के बाद टीईटी का आयोजन 23 जुलाई को किया गया था

16.07- फीसदी छात्र एक से पांचवी कक्षा में रहे सफल
17.84-फीसदी छह से आठवीं कक्षा में रहे सफल

50.12-फीसदी रिजल्ट रहा था 2017 बिहार बोर्ड मैट्रिक में
35-फीसदी करीब रिजल्ट रहा था 2017 बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का

TET result for Class I to V | The Bihar News
TET result for Class I to V | The Bihar News

एक प्रेस कांफ्रेंस में बीएसईबी के चेयरमैन आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया। बिहार टेट में 1 से 5 की परीक्षा में 49488 निबंधन किया गया है। इस परीक्षा में 7338 छात्र पास हुए है। वहीं 34741 छात्र असफल रहे। वहीं 6 से 8 की परीक्षा में 1 लाख 64 हजार छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें 20, 113 छात्र पास हुए और 2234 छात्र असफल रहे।

TET result for Class VI to VIII | The Bihar News
TET result for Class VI to VIII | The Bihar News

राज्यभर में टीईटी की परीक्षा 348 केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। आपको बता दें कि ओएमआर शीट पर ली जाने वाली यह परीक्षा प्रतियोगिता परीक्षाओं के पैटर्न पर थी।  1 से 5 की परीक्षा में 49488 निबंधन किया गया है। इस परीक्षा में 7338 छात्र पास हुए है। वहीं 34741 छात्र सफल रहे।

Facebook Comments
Previous articleछोटी पटन-देवी शक्तिपीठ: जहां गिरा था सती की पीठ का हिस्सा
Next articleदशहरा स्पेशल (dussehra-special) : फलाहारी व्यंजन-2
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.