बिहार के बक्सर जिले के मझवारी गांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर रहने वाले अनूप ओझा खाने को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। अनूप अकेले दस आदमी के बराबर खाना खाते हैं। नाश्ते में तीन दर्जन से अधिक रोटियां व भोजन में 80 लिट्टी खाने के बाद भी अनूप का पेट नहीं भरा। तब इसकी चर्चा पूरे जिले में जोर-शोर से फैलने लगी। अधिकारियों को इसपर विश्वास करना मुश्किल था। तब सेंटर पर जाकर अधिकारियों ने इसका जायजा लिया। अधिकारियों के सामने ही अनूप ने अपने भोजन से सभी को चकित कर दिया।
खरहाटाड़ के रहने वाले हैं अनूप
बक्सर जिले के खरहाटांड़ पंचायत निवासी 23 वर्षीय अनूप ओझा राजस्थान से बक्सर पहुंचे हैं। अनूप ओझा को जिले के मझवारी गांव में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन पूरे होने पर उन्हें घर भेजने की तैयारी हो रही है। अनूप ओझा को घर जाने की जितनी खुशी हो रही है, उससे ज्यादा क्वारंटाइन सेंटर के रसोइये खुश हैं। क्वारंटाइन सेंटर में खाना बनानेवाले रसोइये भी अनूप की भूख से हैरान-परेशान रहे है। उनके भोजन के कारण से क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
कई प्लेट चावल खाते हैं अनूप
अनूप के खाने की खुराक को देख कर क्वारंटाइन सेंटर के सभी लोग चकित हैं। अकेले ही करीब दस लोगों का भोजन अनूप चट कर जाते हैं। क्वारंटाइन सेंटर के लोगों का कहना है कि नाश्ते की खुराक में तीन दर्जन से ज्यादा रोटी खाने के बावजूद 10 प्लेट चावल खा जाता है। एक बार में 70-80 लिट्टी खा जाने के बावजूद उसका पेट नहीं भरता है। क्वारंटाइन सेंटर के लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले खाने में लिट्टी बनी थी। करीब 80 लिट्टी खाने के बाद जब अनूप ने कहा कि अभी पेट नहीं भरा है। यह उन सब लोग हैरान रह गए।