Baby drinking water from road in argentina | The-Bihar-News

सड़क पर गिरा पानी पी रही इस बच्ची की तस्वीर आपकी भी आंखे नम कर देगी

अर्जेंटीना से इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां एक छोटी सी बच्ची सड़क पर पर पड़े पानी को पीती नजर आ रही है। ये तस्वीर ली है जो अर्जेंटीना के स्थानीय पत्रकार ने ली है और वॉलेंट्री वर्कर Migue Ríos में ऑनलाइन पोस्ट की है।

दऱअसल साउथ अमेरिका में अर्जेंटीना के पोसादस शहर में भीख मांगने वाली ये बच्ची जब प्यास से बेहाल हो गई तो सड़क पर पड़ा पानी पीने को मजबूर होना पड़ा। मबाया गुरानी समुदाय से संबंध रखने वाली यह लड़की दूसरे बच्चों के साथ पैसे मांगती है। लाखों लोग इस तस्वीर को लेकर समाज और प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

बुधवार को करीब 1 बजे भीषण गर्मी पड़ने के कारण ये लड़की सड़क पर पड़ा पानी पीने को मजबूर हो गई। Migue Ríos जो यूनिसेफ अर्जेंटीना में काम करते हैं ने इस फोटो को एक शर्मसार मैसेज के साथ शेयर किया है। यही नहीं वहां के स्थानीय Misiones Online ने इस फोटो के पीछे की कहानी भी शेयर की है। इस फोटो को खींचने के बाद फोटोग्राफर ने बच्ची को कार से लाकर पानी भी पिलाया।

Facebook Comments
Previous articleGST Effect : पेट्रोल-डीजल के दाम कम होंगे, 38 रुपये में मिलेंगे पेट्रोल, पढ़ें पूरी खबर
Next articleशीतकालीन सत्र: आज लोकसभा में पेश होगा तीन तलाक बिल, जानें खास बातें
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.