number-of-active-corona-virus-patients-decreased-in-these-14-states

कोरोना वायरस: महामारी के उभरते इन नए 15 केन्द्रों ने बढ़ाई सरकार की चिंता

एक तरफ जहां कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, कोरोना के नए उभरते केंद्रों ने चिंता बढ़ा दी है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, वडोदरा, सोलापुर, गुवाहाटी समेत 15 शहरों में पिछले दस दिन में 45-50 फीसदी तक मामले बढ़े है।

गुवाहाटी में पिछले 10 दिनों में ही 50 फीसदी केस आए हैं। जबकि वडोदरा में रोजाना औसतन 50 केस सामने आ रहे हैं। यही हाल दिल्ली से सटे गुरुग्राम का है। गुरुग्राम में दो जून से 12 जून तक 1839 नए मामले आए। यानि इस दौरान संक्रमण की दर 63 फीसदी के करीब रही।

15 शहरों में 63% मरीज

अगर देश भर में कोरोना के आंकड़ों को देखा जाए तो कुल मरीजों में 63 फीसदी मरीज सिर्फ 15 शहरों में है। महाराष्ट्र के 54.73 फीसदी केस सिर्फ मुंबई से है। तमिलनाडु के 70% से ज्यादा केस चेन्नई से है। गुजरात में अहमदाबाद से 70.86 % केस है।

अगर देश के कुल मरीजों में इन शहरों में हिस्सेदारी की बात की जाए तो महाराष्ट्र सबसे आगे है। देश के 18% मरीज यही से हैं। इसके बाद दिल्ली 12.22% की बारी आती है। देश के कुल मरीजों में तमिलनाडु की हिस्सेदारी 9.65% है। वहीं पुणे, इंदौर, कोलकाता, जयपुर और सूरत जैसे शहर देश की चिंता बढ़ा रहे हैं।

क्या कदम उठा रहे है राज्य?

  • हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में शनिवार 32 नए कंटेनमेंट जोन बनाए हैं
  • मध्यप्रदेश सरकार ने इंदौर की तरह भोपाल में जांच का दायरा बढ़ाने जा रही है
  • महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़ा दी है
  • 10 दिन में 100 संक्रमण के मामले आते थे मई के आखिरी सप्ताह में
  • इंदौर में पिछले चार दिन में 147 केस मिले हैं, जबकि भोपाल में 163 पाए गए
  • पिछले 10 दिन में 21 फीसदी मामले बढ़े। वहीं संक्रमण की दर 62.93 रही
Facebook Comments