Facebook पर किसने आपको किया अनफ्रेंड ये बताएगा ऐप
कई बार कुछ यूजर के साथ होता है कि उन्हें दूसरे फेसबुक यूजर अनफ्रेंड कर देते हैं मगर इसकी जानकारी उन तक नहीं पहुंच पाती है। इसके बावजूद आप जानना चाहते हैं कि कौन कौन यूजर आपको अनफॉलो कर रहा है तो उसके लिए गूगल प्लेस्टोर पर एक ऐप मौजूद हैं।
प्लेस्टोर पर मौजूद Who unfriended me नामक एक ऐप से कोई भी यूजर बड़ी ही आसानी से देख सकता है कि हाल ही में किस यूजर ने उसे डिलीट किया है। इसकी मदद से आप पता कर सकते हैं कि किसने आपको अनफ्रेंड या ब्लॉक किया है। हालांकि, ब्लॉक करने का नोटिफिकेशन कई बार मिल जाता है या फिर आप उस यूजर की प्रोफाइल पर जाकर भी देख सकते हैं लेकिन, ऐसा तभी होगा जब आप प्रोफाइल विजिट करेंगे।
Facebook Comments