Time-Travel-The-Bihar-News

प्रत्येक घटना का ब्रह्मांड में दृश्य और आवाज मौजूद होगा

वैज्ञानिक कहते हैं कि दरअसल, जो घटना घट चुकी है उसका दृश्य और साउंड ब्रह्मांड में मौजूद ज़रूर रहेगा। जिस तरह आप एक फिल्म देखते हैं, उसी तरह वह टाइम मशीन के द्वारा दिखाई देगा। आप उसमें कुछ भी बदलाव नहीं कर सकते। यदि ऐसा करने गए तो वह पार्टिकल्स बिखर-कर और अस्पष्‍ट हो जाएंगे। दूसरा यह कि आप टाइम ट्रैवल से जो घटना नहीं घटी है,  लेकिन जो घटने वाली है उसे भी देख सकते हैं, क्योंकि सभी कार्य और कारण एक श्रृंखला में बंधे हुए हैं। हालांकि विद्वान यह भी मानते हैं कि भविष्य को जानकर वर्तमान में कुछ सुधार-कर भविष्य को बदला जा सकता है, लेकिन अतीत को नहीं।  

आम इंसान इसपर अभी सिर्फ अनुमान लगा सकते है और  भौतिक-शास्त्र की दृष्टि से यह सत्य है लेकिन अभी तक ऐसी कोई टाइम मशीन नहीं बनी जिससे हम अतीत या भविष्य में पहुंच सकें। यदि ऐसा हो गया तो विज्ञान के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी क्रांति हो जाएगी। मानव जहां खुद की उम्र बढ़ाने में सक्षम होगा, वहीं वह भविष्य को बदलना भी सीख जाएगा। इसके बन जाने से कुछ फायदे है तो कुछ नुकसान भी है। इतिहास फिर से लिखा जायेगा।

यह भी पढ़े: क्या हम विनाश की ओर बढ़ रहे है ?

Facebook Comments
1
2
3
Previous articleपनीर झालफ्रेज़ी (Paneer Jhalfarezi)
Next articleनिरहुआ-आम्रपाली ने भेजें बाढ़ राहत सामग्री