1दुनियाँ की 10 सबसे महंगी शराब, ( Most Expensive Whiskey )
शराब को कई लोग जीवन जीने को जरिया मानते हैं। खुशी हो या गम, शराब का साथ बर्दाश्त करने की ‘शक्ति’ देता है। कुछ लोग सिर्फ नशे के लिए शराब पीते हैं, मगर इसके पीछे बहुत कुछ है। दुनिया में ऐसी कई ‘हाई क्लास’ शराब भी मौजूद हैं।
इनको बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान और प्रक्रिया, इन्हें और भी शानदार बनाती है। शराब जितनी महंगी उतनी बेहतर मानी जाती है। मगर, आप तो जानते हैं कि हर चीज की एक कीमत होती है। आज हम आपको बताएं कुछ ऐसी शराब के बारे में जिनको खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं।
10. Glenfiddich’s 50 year-old Single Malt Scotch Whisky
कीमत : 10,17,200 रुपए
यह उच्च क्वालिटी की व्हिस्की को 50 साल पुराने ‘कास्क’ से बनाया जाता है। पूरी तरह परिपक्व होने के बाद, एक साल में इस व्हिस्की की सिर्फ 50 बोतल ही रीलीज की जाती है।
9. Highland Park 50 year old Single Malt Scotch Whisky
कीमत : 11,12,562 रुपए
शानदार टैनिन और कच्ची शक्कर से बनी इस शाही और तीखी व्हिस्की का स्वाद अपने आप में बेहद अलग है। इसके अलावा इसमें संतरे के छिल्कों, कपूर और लॉन्ग का भी प्रयोग होता है।
ये भी पढ़े : अक्टूबर में है आपका बर्थ डे, तो जानिए किस प्रकार के व्यक्ति हैं आप
8. Macallan 60 year old Single Malt Whisky
कीमत : 12,71,500 रुपए
शायद यह व्हिस्की आपके शेल्फ की शान बन सकती है। क्रिस्टल स्टॉपर और कॉपर कैप के साथ आने वाली इस व्हिस्की का बॉक्स ही इतना क्लासिक है कि कीमत बॉक्स से ही वसूल हो जाएगी।
7. 1926 Macallan Fine and Rare Collection
कीमत : 47,68,125 रुपए
यह दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की में से एक है। सूखी जड़ों से बनने वाली इस व्हिस्की का स्वाद किसी कड़वी मिठाई जैसा होता है।
ये भी पढ़े : ध्यान दें : सोशल मीडिया पर एेसे-वैसे मैसेज या तस्वीर फॉरवर्ड की तो खैर नहीं
6. Dalmore 64 Trinitas Single Malt Whisky
कीमत : 1,01,72,000 रुपए
यह उन ‘एक्सक्लुसिव’ व्हिस्की में से है, जिसकी सिर्फ चुनिंदा बोतल ही रीलीज हुईं हैं। इतकी कम कि गिना जाए, तो आंकड़ा 3 से आगे नहीं जाएगा। व्हिस्की की दुनिया में यह मास्टरपीस है।
5. 62 year old Dalmore Scotch Whisky
कीमत : 1,27,15,000 रुपए
इस व्हिस्की में प्रयोग होने वाली स्पिरिट 1868 की है। ‘लिक्विड गोल्ड’ कहे जाने वाली इस शराब के सिर्फ बॉक्स को बनाना में ही 100 घंटे की मेंहनत लगती है।
4. 64 year old Macallan Single Malt Scotch Whisky
कीमत : 2,92,44,500 रुपए
यह व्हिस्की निकाली स्पेन के विशेष बलूत के पीपों से निकाली गई। 1942, 1945 और 1946 की व्हिस्की को एक अनोखे क्रिस्टल फ्लास्क में दिया जाता है।
ये भी पढ़े : प्याज लहसुन में औषधीय गुण है, परन्तु नवरात्र में इसका प्रयोग क्यों वर्जित है?
3. 105 Year Old Master Of Malt
कीमत : 8,90,26,630 रुपए
1 अप्रैल, 2011 में 105 साल पुरानी व्हिस्की की खोज की गई। यह कहां से आई या किसने बनाई, इस बारे में कुछ भी दावे से नहीं कहा जा सकता, क्योंकि सब अटकलों को झूठ सिद्ध कर दिया जाता है।
2. Tequila Ley
कीमत : 9,53,85,675 रुपए
पूरी तरह हाथ से बनी इस टकीला की बॉटल दो अलग-अलग हिस्सों में बनी है। आधी बॉटल प्योर प्लैटिनम है और आधी प्योर व्हाइट गोल्ड। दोनो को प्लैटिनम के टुकड़े से जोड़ा जाता है। कीमत भी वैसी ही है।
1. Henri IV Dudognon Heritage Cognac
कीमत : 12,08,59,855 रुपए
यह दुनिया के सबसे मंहगे ब्रांड्स में से एक है। इसकी पैकिंग विश्वविख्यात जूलरी डिजाइनर जोस डैवलोस करते हैं। यह शराब 1776 में बनी थी। इस कॉन्यैक की बॉटल हीरों और नगीनों से सजने से पहले 24-कैरेट सोने में डुबोई जाती है। इसके बाद इसमें लगता है प्लैटिनम औ 6,500 हीरे।
ये भी पढ़े : भारत के यह 10 हाईवे माने जाते है सबसे ज्यादा डरावने भुतिया रोड