दुनिया के टॉप-100 में भारत का कोई संस्थान नहीं
IIT कानपुर का नाम दुनिया के टॉप 500 संस्थानों की लिस्ट में शामिल हो गया है। वर्ष 2018 के सर्वे में इंजीनियरिंग की कैटेग्री में भारतीय संस्थान आईआईएससी, बैंग्लोर को 89 वां स्थान मिला है। टाइम्स हायर एजुकेशन सर्वे वर्ल्ड रैकिंग हमेशा टॉप 100 संस्थानों की सूची जारी करता रहा है। पहली बार उसने टॉप 500 संस्थानों को लिस्ट में शामिल किया है। टॉप 100 में किसी भी आईआईटी को स्थान नहीं मिल पाया है।
भारत का कोई संस्थान नहीं
आपको बता दें कि टॉप-100 में देश के किसी भी IIT को जगह नहीं मिल पायी है। हालांकि आईआईटी कानपुर विश्व के संस्थानों में लगातार अपनी रफ्तार बनाए हुए है। इस रैंकिंग को जारी करते हुए एकेडमिक रेप्युटेशन, एम्प्लॉयर रेप्युटेशन, फैकल्टी, स्टॉफ, पेपर आदि चीजों को ध्यान में रखा गया है।
टॉप 500 संस्थानों की लिस्ट में एशिया का शैक्षिक क्षेत्र में दबदबा बरकरार है। इनमें से 132 संस्थान एशिया के हैं। टॉप 10 में भी एशिया के संस्थानों ने स्थान पाया है। 27 संस्थान अमेरिका, कनाडा आदि देशों से हैं।
ये भी पढ़े : 50 हजार लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार थी ये खूबसूरत महिला, नहीं था मौत का खौफ