कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में मरने वालों की संख्या दो लाख आठ हजार से ज्यादा हो गई है जिनमें से दो तिहाई सबसे बुरी तरह प्रभावित यूरोप से हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चला है कि सोमवार (27 अप्रैल) रात करीब 10:45 बजे (भारतीय समयानुसार) तक कुल 2,08,131 लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है, जबकि कोरोनो वायरस के संक्रमित मामलों की वैश्विक संख्या 30,02,303 हो गई है, जिनमें से 8,78,813 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत
आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में अमेरिका अब कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है जहां कोविड-19 से मृतकों की संख्या 55,118 हो गई है और कुल संक्रमितों की संख्या 9,72,969 है। इनमें से 1,07,226 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इटली कोविड-19 से दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है जहां 26,977 लोगों की मौत के साथ 1,99,414 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जबकि 66,624 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं।
इसी प्रकार स्पेन में 2,29,442 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 23,521 लोगों की मौत हुई। फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से 22,890 लोगों ने जान गंवाई है एवं कुल 1,62,220 मामलों की पुष्टि हुई है। ब्रिटेन में 20,797 मौतों के साथ कुल 1,54,038 लोग संक्रमित हुए हैं। चीन में जहां पर दिसंबर में सबसे पहले संक्रमण की शुरुआत हुई, वहां 4,637 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है और 83,912 लोग संक्रमित हुए हैं।
ईरान में कोविड-19 से 96 मरीजों की मौत, लेकिन संक्रमण के मामलों में कमी
ईरान में सोमवार को कोविड-19 से 96 लोगों की मौत हो गई। हालांकि देश ने कहा कि एक महीने से अधिक की अवधि में पहली बार एक दिन में संक्रमण के मामले 1,000 से कम दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोश जहांपोर ने कहा कि ईरान में पिछले 24 घंटे में 96 मरीजों की मौत के साथ ही देश में मृतकों की संख्या 5,806 तक पहुंच गई। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 991 पुष्ट मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 91,472 हो गई।