प्रियंका चोपड़ा की भोजपुरी फिल्म ‘काशी अमरनाथ’ का ट्रेलर लांच, जानिए क्या है कहानी, देखें ट्रेलर
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कंपनी ‘पर्पल पेबल पिक्चर्स’ के बैनर तले बनी एक और भोजपुरी फिल्म ‘काशी अमरनाथ’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ। फिल्म में एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ हैं। फिल्म में दोनों ने कई रोमांटिक सीन दिए हैं।
– फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि रवि किशन की बहन आम्रपाली एक जमीन पर पान मसाला की फैक्ट्री लगाना चाहती हैं।
– इसके लिए रवि हर हाल में उस जमीन को अपने कब्जे में करना चाहते हैं। वहीं, निरहुआ उसी जमीन पर हॉस्पिटल खोलना चाहते हैं। जमीन के चलते दोनों के बीच कई बार लड़ाई होती है।
– इस दौरान निरहुआ को रवि की बहन आम्रपाली से प्यार हो जाता है।
– फिल्म की पूरी शूटिंग झारखंड के खूबसूरत लोकेशन पर हुई है। फिल्म में पतरातू डैम और पिठोरिया घाटी को दिखाया गया है। फिल्म दीवाली पर रिलीज होगी।
– फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ. मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा मौजूद थे।
– साढ़े 3 मिनट के ट्रेलर में रवि किशन और निरहुआ की जबरदस्त टक्कर दिख रही है।
– पर्पल पेबल पिक्चर्स और रोज क्वार्ट्ज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘काशी अमरनाथ’ के निर्माता प्रियंका चोपड़ा, सिद्धार्थ चोपड़ा और नेहा शांडिल्य हैं। फिल्म के लेखक और निर्देशक संतोष मिश्रा हैं।