सलमान खान को दोषी ठहराए जाने से लेकर सजा सुनाए जाने तक राजधानी की शबा-फराह की नजरें गुरुवार को टेलीविजन स्क्रीन पर टिकी रहीं। दोनों बहनें गुरुवार सुबह से ही सलमान खान के लिए दुआ करती रहीं।
दोनों बहनों के साथ उनके पिता भी कम सजा देने की दुआ मांगते रहे। लेकिन जैसे ही टीवी पर 5 साल की सजा सुनाये जाने की खबर चली। राजाबाजार समनपुरा स्थित शबा-फराह के घर उदासी छा गई। दोनों बहनों का कहना है कि सलमान भाई ऐसे नहीं हो सकते हैं। सबा-फराह ने कहा, ‘हम उन्हें भाई मानते हैं। सजा सुनाए जाने से हम बहुत दु:खी हैं। जब तक भाईजान को कोर्ट से जमानत नहीं मिल जाती, हम नहीं खाएंगे कुछ।’
सबा-फराह जन्म से ही सिर से जुड़ी हुईं हैं। तब सलमान खान ने इनकी मदद करने की बात कही थी और दोनों को मुम्बई भी बुलाया था। दोनों को अपनी छोटी बहन बना लिया। सलमान ने इन दोनों बहनों के इलाज के लिए आर्थिक मदद भी की थी।