bihar-hindi-news-tbn-patna-twinkling-talks-open-mic-patna-chapter-1-the-bihar-news

दि बिहार न्यूज़ ने प्रयुक्ति के साथ आयोजित की ट्विंकलिंग टाक्स ओपन माइक पटना चैप्टर 1

Twinkling Talks : Open Mic 2K18 को सफल बनाने के लिए हम आप सभी का धन्यवाद करते हैं। The Bihar News परिवार के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। इस प्रयास में हमारा साथ देने के लिए Prayukti एवं Patna Diaries A unit of Creative Buffs की टीम का हार्दिक अभिनन्दन करते हैं।

हम विशेष आभार प्रकट करते हैं माननीय मंत्री Dr. Prem Kumar जी, आदरनीय विधायक श्री Nitin Naveen जी, श्री Barun Singh जी, Abhishek Kumar MishraRJ Shreyansh Rakhecha एवं Kritika Gupta जी का जिन्होंने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

सभी पार्टीसिपेंट्स का शुक्रिया और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

इस इवेंट को सफलता तक पहुचाने में हमारे स्पोंसर्स का विशेष योगदान रहा है। हम धन्यवाद देते हैं Eda LifeStyle, He & She, Foresto ParadiseFilmynism, SomArts, Iconix Media and Developers Private LimitedOzone InfomediaG3D Studio और Barbeque Nation को।

साथ ही हम आभार प्रकट करते हैं Sony Center – The It Zone, Boring Road की उपस्तिथि का।bihar-hindi-news-twinkling-talks-open-mic-patna-chapter-1-the-bihar-news

परफॉर्म करनेवाले युवाओं के नाम हैं:

अभिनाश मिश्रा- स्टैंडअप कॉमेडी
क्षितिज दत्त – पोएट्री
सम्राट उपाध्याय – स्टोरी टेलिंग
रघु राघव – पोएट्री
शालिनी सिंह – पोएट्री
रोहन मिश्रा- स्टैंडअप कॉमेडी
धीरज कुमार मिश्रा – पोएट्री
सिद्धांत सेतु – स्टोरी टेलिंग
वरुण राज – पोएट्री
हिंदेश मेहता – पोएट्री
आभाष उपाध्याय – मिमिक्री
अर्णव बॉबी – पोएट्री
रानी राजपूत – सिंगिंग
हिमांशु मान्य – पोएट्री
ऋषिका संवारी – पोएट्री
ऋचा साम्भरी – पोएट्री
सत्या – पोएट्री
मो० साद खुर्शीद – मिमिक्री

इन सभी प्रतिभागियों में से चुनिंदा प्रतिभागियों को Barbeque Nation और Foresto Paradise ने प्रोत्साहित करते हुए फ़ूड कूपन पुरस्कृत किया इसके साथ ही Sony Center – The It Zone, Boring Road के द्वारा प्रतिभाशील प्रतिभागियों को सोनी के पॉवर बैंक से पुरस्कृत किया।

और अंत में हम इवेंट में उपस्थित सभी श्रोताओ को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढाई।

ये भी पढ़े: Twinkling Talks (Open Mic 2K18) Brought to by Prayukti & The Bihar News

 

Facebook Comments