सावधान : वॉट्सऐप यूजर का अनसेव डेटा अपने आप डिलीट हो जाएगा
नई दिल्ली : वॉट्सऐप यूजर का अनसेव डेटा अपने आप डिलीट हो जाएगा। सोशल मीडिया कंपनी ने सोमवार को इसका ऐलान किया। उन यूजर पर इसका फर्क पड़ेगा जिन्होंने गूगल ड्राइव पर डेटा और चैट हिस्ट्री का बैकअप नहीं लिया है।
- बैकअप को समय-समय पर अपडेट करना होगा, नहीं तो गूगल ड्राइव से भी हट जाएगा
- दुनियाभर में वॉट्सऐप के 1.5 अरब, भारत में 20 करोड़ मंथली यूजर
- वॉट्सऐप से रोजाना 60 अरब मैसेज भेजे जाने का अनुमान
एंड्रॉयड यूजर को ऐप अपडेट करना जरूरी
वॉट्सऐप ने यह चेतावनी भी दी है कि एक साल में जिन्होंने बैकअप को अपडेट नहीं किया उनका डेटा गूगल ड्राइव से भी हटा दिया जाएगा। इससे बचने के लिए एंड्रॉयड फोन यूजर्स को ऐप भी अपडेट करना पड़ेगा।
पिछले महीने गूगल से किया था करार
वॉट्सऐप ने पिछले साल अगस्त में गूगल से यूजर्स का डेटा स्टोर करने के लिए एग्रीमेंट किया था। ताकि, यूजर अपने फोन की मेमोरी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकें। साथ ही फोन बदलने पर पुराना डेटा उसमें लोड कर सकें। साल 2009 में लॉन्च हुआ वॉट्सऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। दुनियाभर के 180 देशों में इसके 1.5 अरब मंथली यूजर हैं। भारत में वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वालों की संख्या 20 करोड़ है।
यह भी पढ़े: Facebook या Twitter पर ये बातें भूलकर भी ना करना शेयर, पड़ सकते हैं मुसीबत में !