वी-मार्ट अब खगड़िया में
खगड़िया : देश की जानी मानी रिटेल श्रृंखलाओं में से एक वी- मार्ट अब खगड़िया शहर में खुल चुका है। शहर के लोगों में वी मार्ट को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। सूत्रों के अनुसार वी मार्ट का अभी औपचारिक उद्घाटन नहीं हुआ है लेकिन त्योहारों के सीजन को देखते हुए इसे ग्राहकों के लिए खोल दिया गया है। यहां सभी उम्र के लोगों के लिए हर प्रकार के परिधान एवं अन्य जरूरी सामान जैसे चप्पल, जूते, बेल्ट, खिलौने इत्यादि उचित कीमत पर ग्राहकों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके पहले शहर में रेमंड, किलर, खादिम, एक्शन जैसे कंपनियों के शो रूम ग्राहकों को लुभाने में सफल रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार अभी वी मार्ट में खरीद करने पर ग्राहकों को अनेक तरह के उपहार भी दिए जा रहे हैं। वी मार्ट को शहर के हृदयस्थली मानी जाने वाली जगह, मिल रोड में खोला गया है जो रेलवे स्टेशन से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है। इससे आस पड़ोस के गांवों से आने वाले खरीददारों को भी सहूलियत रहेगी, ऐसा यहां के स्थानीय लोगों का मानना है।