वैशाली तक कैसे पहुंचे
वैशाली तक सड़क, रेल और हवाई मार्ग द्वारा आसानी से पहूंचा जा सकता है। यह शहर इन तीनों माध्यम से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। यहां आने वाले पर्यटन आसानी से सभी साइटों पर भ्रमण कर सकते है।
इस शहर का वातावरण, उष्ण कटिबंधीय जलवायु वाला है। वैशाली की सैर का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के दौरान होता है। वैशाली से 35 किमी. की दूरी पर भारत की लीची राजधानी मुजफ्फापुर स्थित है।
Facebook Comments