मानसिक स्थिति
यह भी अफ़वाह थी कि उनका बार्कले में अपने एच.ओ.डी की बेटी के साथ संबंध था और वह उससे शादी करना चाहते थे, लेकिन अभिभावक के दबाव और अपने देश भारत को गौरवान्वित करने के अपने आदर्शवादी सपने के कारण वह भारत वापस आ गए। यह भी अफवाह है, कि जब वो बार्कले में थे तब उन्होंने कुछ दवाएँ लेना शुरू कर दिया था जो की भारत आने पर भी जारी रहा।
उनका राँची में इलाज हुआ। लम्बे समय तक वे गायब रहे फिर एकाएक वे मिल गये। उन्हें बिहार सरकार ने ईलाज के लिएं वेंगलुरू भेजा था। लेकिन बाद में ईलाज का खर्चा देना सरकार ने बंद कर दिया। कुछ समय बाद एक बार फिर से बिहार सरकार ने विश्वविख्यात गणितज्ञ के इलाज के लिए पहल की।
विधान परिषद की आश्वासन समिति ने 12 फ़रवरी 2009 को पटना में हुई अपनी बैठक में डॉ॰ सिंह को इलाज के लिए दिल्ली भेजने का निर्णय लिया। समिति के फैसले के आलोक में भोजपुर जिला प्रशासन ने उन्हें दिनांक 12 अप्रैल 09 को दिल्ली भेजा.उनके साथ दो डॉक्टर भी भेजे गये ।