viral video of couple in aurangabad bihar-The-Bihar-News

तेजी से वायरल हो रहा प्रेमी जोड़े की पिटाई का ये वीडियो

बिहार के औरंगाबाद में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चार लड़कों में से एक लड़का किसी प्रेमी जोड़े की पिटाई कर रहा है. यह वीडियो कहां का है और लड़के आखिर क्यों उस प्रेमी जोड़े की पिटाई कर रहे हैं. इस बात की कोई स्पष्ट जानकारी अभी तक नहीं हो सकी है और ना ही दी बिहार न्यूज इस बात की पुष्टि करता है कि यह वीडियो कहां का है? मगर ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है यह वीडियो दाउदनगर के किला का है,जहां यह प्रेमी जोड़ा सेफ जोन समझकर संभवत: पहुंचा होगा, जहां लड़कों ने उसकी पिटाई कर दी है. वीडियो में लड़की छोड़ देने की गुहार लगा रही है मगर वो लड़का लगातार उसे पीट रहा है.

इस बावत दाउदनगर के एसडीपीओ संजय कुमार से जब बात की गई तब उन्होंने मामले की जानकारी होने की बात कही और बताया कि फिलहाल वीडियो की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच के लिये पुलिस की एक टीम को जिम्मेदारी दी गई है और जांच आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Facebook Comments
Previous articleक्या कमल की बादशाहत पर लगेगी रोक ?
Next articleWomen’s Asia Cup T20: पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचीं टीम इंडिया
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.