viral video of Trainee Patna police women constable | The Bihar News

प्रशिक्षु महिला सिपाही से भोजपुरी गाने पर डांस कराते पुलिस लाइन के मुंशी का वीडियो वायरल

बिहार में इन दिनों सोशल मीडिया पर पुलिस लाइन का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो से प्रशिक्षु महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण के आरोपों को बल मिल रहा है. वायरल वीडियो में महिला प्रशिक्षु को भोजपुरी के भद्दे गाने पर नचवाया जा रहा है. पुलिस लाइन के चार मुंशी ताली बजा रहे हैं. तीन मिनट 11 सेकेंड के इस वीडियो में दो महिला सिपाही दिख रहीं हैं, जिसमें एक डांस कर रही है दूसरी बैठी हुई है.

इतना ही नहीं वीडियो में डांस के बाद मुंशी की जी टिप्पणी भी है जो भोजपुरी लहजे में यह कहते हैं कि… ‘यही कहती हो कि अच्छा डांस कर लेती हूं, अच्छा तो नहीं कर पा रही हो’. बताया जा रहा है कि सर्विस बुक अपडेट करने आदि आवेदनों का निस्तारण करने के नाम पर डांस करवाया जाता था. हालांकि इस वीडियो क्लिप की सत्यता जांच का विषय है. न्यूज़ बिहार इसकी पुष्टि नहीं करता है.

अश्लील बातचीत का आडियो क्लिप भी आ सकती है सामने

बर्खास्त प्रशिक्षु महिला सिपाही सरकार के रुख का इंतजार कर रही हैं. ट्रेनी महिला सिपाहियों का दावा है कि उनके पास अभी बहुत ऐसे प्रमाण हैं जो हमारे उत्पीड़न को सच साबित कर देंगे. उनके पास बातचीत का आडियो क्लिप भी है, जिसमें पुलिस पदाधिकारी उनसे अश्लील बात कर रहे हैं. जरूरत पर वह महिला आयोग और दूसरे जांच पदाधिकारियों के सामने वह साक्ष्य पेश कर देंगी.

प्रशिक्षु महिला सिपाहियों के आरोप के आधार पर एसपी रैंक के एक अधिकारी ने पुलिस लाइन पहुंच कर उस मुंशी के मोबाइल फोन की जांच की जिस पर आरोप था कि स्पेशल अवकाश के लिए वह महिला सिपाहियों की वीडियो मांगता था. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों का कहना है कि ट्रेनी महिला कांस्टेबलाें द्वारा बर्खास्तगी के बाद दबाव बनाया जा रहा है.

Facebook Comments
Previous articleठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान ने बनाए ये 4 बड़े रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर रुपयों की बारिश
Next article‘नहाय-खाय’ के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.