3वर्तमान में उपेक्षा का शिकार
इतनी महत्ता के बावजूद फिलहाल इस क्षेत्र का उतना विकास नहीं हुआ जितने का यह हक़दार है। यहां तक पहुंचने वाली सड़कें अच्छी स्थिति में नहीं है। यदि राज्य सरकार बिहार के इस कश्मीर को विकसित कर दे तो ना केवल देसी बल्कि विदेशी सैलानियों की भी आमद बढ़ेगी। सरकार को आर्थिक फायदा होने के साथ-साथ लोगों को भी रोज़गार मिलेगा।
ये भी पढ़े : वैशाली- एक ऐतिहासिक नगरी !