बिहार के 10 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश और वज्रपात (ठनका) की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने पूर्वी और पश्चिमी चम्पारण, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, सीतामढ़ी, किशनगंज, भभुआ, रोहतास, अररिया के लिए अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया हे। पिछले 24 घंटों में राजपुर में 110 मिमी, मोहनियां और श्रीपालपुर में 80 मिमी बारिश हुई।
सूबे में बारिश का सिस्टम सक्रिय होने की वजह से 13 अगस्त तक अधिकतर भाग में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मानसून की ट्रफ रेखा अभी डेहरी से होकर गुजर रही है। साथ ही पूर्वी यूपी और इसके आसपास चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति बनी हुई है। इसके प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में बादल छाये रहे। पटना में देर शाम झमाझम बारिश हुई। सोमवार को सबसे अधिक बक्सर में 38.5 मिमी, जबकि जमुई में 32 मिमी बारिश हुई। पटना में चार मिमी बारिश दर्ज की गई।